लखनऊ में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने शहरी विकास योजनाओं को समयबद्ध और परिणामोन्मुखी ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।
लखनऊ स्थित संगम सभागार में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने नगर विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की भौतिक प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। बैठक के दौरान मंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा कि शहरी विकास से जुड़ी सभी योजनाएं सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं और इनमें किसी भी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
मंत्री श्री शर्मा ने स्मार्ट सिटी मिशन, गौशाला, डॉग शेल्टर, आकांक्षी नगर योजना, वैश्विक नगरोदय योजना, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, सीएम ग्रिड योजना, स्मार्ट पालिका योजना तथा पंडित दीनदयाल नगरीय विकास योजना सहित अन्य प्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों की गति तेज की जाए और योजनाओं के परिणाम धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई देने चाहिए।
समीक्षा के दौरान आवासीय योजनाओं की प्रगति अपेक्षाकृत कम पाए जाने पर मंत्री ने असंतोष व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवासीय योजनाएं आम नागरिकों से सीधे जुड़ी हैं और इनमें देरी जनहित के विपरीत है। साथ ही, सीएम ग्रिड योजना को पालिका स्तर तक प्रभावी रूप से लागू करने पर जोर देते हुए कहा कि इससे शहरी आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलेगी।

मंत्री श्री शर्मा ने यह भी निर्देश दिए कि आवश्यक और महत्वपूर्ण कार्यों से संबंधित फाइलें अनावश्यक रूप से लंबित न रखी जाएं। निर्णय प्रक्रिया में तेजी लाकर योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से जनता तक पहुंचाना शासन की प्राथमिकता है।
बैठक में जल निकासी व्यवस्था, झील, तालाब, पोखर, वंदन स्थल एवं अंत्येष्टि स्थलों से जुड़े कार्यों में पुनर्विनियोग के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कैडर रिव्यू एवं विभागीय कार्यवाहियों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव नगर विकास श्री पी. गुरु प्रसाद, सचिव/निदेशक नगरीय निकाय श्री अनुज झा, सचिव/एमडी जल निगम श्री रविंद्र कुमार प्रथम, विशेष सचिव सूडा/जेएमडी जल निगम श्री प्रवीण लक्ष्यकार, विशेष सचिव श्री सत्यप्रकाश पटेल, विशेष सचिव श्री महेंद्र बहादुर सिंह सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
COMMENTS