लखनऊ में जोन-1 के वार्डों में खराब सफाई व्यवस्था पर प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कड़ा रुख अपनाया। नालियों की गंदगी, सड़कों पर मलबा और लापरवाही पर वेतन कटौती सहित सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा लखनऊ जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने गुरुवार को जोन-1 के विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण कर नगर निगम अधिकारियों की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की। इस दौरान महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल भी उनके साथ मौजूद रहीं।
प्रभारी मंत्री ने जोन-1 के पांच वार्डों—विक्रमादित्य महात्मा गांधी, बाबू बनारसी दास, लालकुआं, नज़रबाग और जेसी बोस वार्ड का निरीक्षण किया। सबसे पहले वे विक्रमादित्य महात्मा गांधी वार्ड अंतर्गत योजना भवन, डायमंड डेयरी और उदयगंज क्षेत्र पहुंचे, जहां नालियों की खराब सफाई और सड़कों पर फैली गंदगी देख उन्होंने कड़ी नाराज़गी जताई। मंत्री ने जोनल अधिकारी सहित संबंधित सभी कर्मचारियों का बिना सेवा अवरुद्ध किए दो दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए और तत्काल सफाई कराने को कहा।

डायमंड डेयरी क्षेत्र में सड़क पर मलबा और कचरा बिखरा मिलने पर दोषियों पर तत्काल जुर्माना लगाने के आदेश दिए गए। वहीं पंपिंग स्टेशन के पास वर्षों से खाली पड़े प्लॉट में जमा मलबे को तुरंत हटाने और प्लॉट स्वामी पर कड़ा जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिए गए।
बाबू बनारसी दास वार्ड में हैदर कैनाल की जर्जर रिटेनिंग वॉल की शिकायत पर मरम्मत और नियमित सफाई के आदेश दिए गए। लालकुआं वार्ड में नालियों से गुजर रही पेयजल पाइपलाइन को गंभीर लापरवाही बताते हुए उसे तत्काल सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए। पार्षद सुशील तिवारी की शिकायत पर सफाई हैंडओवर का मामला भी जल्द निपटाने को कहा गया।

नज़रबाग और जेसी बोस वार्ड में सफाई, सीवर, सार्वजनिक यूरिनल और जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए मंत्री ने स्पष्ट किया कि हर जोनल अधिकारी रोज़ एक-दो वार्डों का स्थलीय निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगी।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ लखनऊ नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है और अधिकारियों को ज़मीनी स्तर पर सक्रिय रहना होगा।
COMMENTS