गौतमबुद्धनगर के एन.आई.सी. सभागार में जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम पर विस्तृत बैठक हुई; 28 अक्टूबर 2025 से 7 फरवरी 2026 तक चरणबद्ध कार्ययोजना घोषित।
गौतमबुद्धनगर, एन.आई.सी. सभागार — विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में जनपद के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एन.आई.सी. सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुनरीक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा, कार्यप्रणाली एवं समयबद्ध क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित इस विशेष अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिक निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हों एवं अनर्ह मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में न रहे। उन्होंने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) अनिवार्य रूप से नियुक्त करें ताकि वे बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान को प्रभावी रूप से सफल बना सकें। जिलाधिकारी ने दोहराया कि बीएलए और बीएलओ के बीच समन्वय इस अभियान की सफलता की कुंजी है।

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने समयसारणी दी: 28 अक्टूबर — 3 नवम्बर 2025: तैयारी, प्रशिक्षण एवं प्रिंटिंग; 4 नवम्बर — 4 दिसम्बर 2025: बीएलओ द्वारा घर-घर भ्रमण कर गणना प्रपत्र वितरित एवं मार्गदर्शन; 5 — 8 दिसम्बर 2025: कंट्रोल टेबल की तैयारी; 9 दिसम्बर 2025: प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन; 9 दिसम्बर 2025 — 8 जनवरी 2026: दावा एवं आपत्ति अवधि; 31 जनवरी 2026: दावों/आपत्तियों का निस्तारण; 3 फरवरी 2026: स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आयोग से अनुमति; 7 फरवरी 2026: अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन।
बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा मतदाता जागरूकता अभियान को तेज करने पर जोर दिया। उपस्थित प्रमुख लोग थे: भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंद्र कोरी, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट नीरज लोहिया, समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी, अनूप तिवारी, बसपा जिला प्रभारी ओम प्रकाश सिंह, एडवोकेट राजकुमार गुर्जर, मुकेश सेठी, रामबल सिंह, सीपीआई(एम) प्रतिनिधि अरुण प्रताप सिंह तथा उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, तहसीलदार जेवर ओमप्रकाश पासवान, तहसीलदार दादरी प्रीति बालियान व अन्य अधिकारीगण।
COMMENTS