दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रात के समय हुई चोरी की वारदात को पुलिस ने महज़ 48 घंटे में सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बुराड़ी थाना पुलिस ने रात के समय हुई चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा महज़ 48 घंटे के भीतर कर दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई दो सोने की चेन भी बरामद की हैं।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 10 जनवरी 2026 को थाना बुराड़ी में ई-एफआईआर संख्या 80003131/26 धारा 305 बीएनएस के तहत एक महिला शिकायतकर्ता (35 वर्ष), निवासी ए-2 ब्लॉक, हिमगिरि एन्क्लेव, बुराड़ी, दिल्ली द्वारा ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई। पीड़िता ने बताया कि 9 जनवरी की रात वह अपने मायके गई हुई थीं। अगले दिन घर लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर के ताले टूटे हुए थे और सोने के जेवरात तथा करीब 25 से 30 हजार रुपये नकद चोरी हो चुके थे। इसके बाद मामले में धारा 331(4) बीएनएस भी जोड़ी गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक गिरिश चंद्र रतूड़ी के नेतृत्व और एसीपी बुराड़ी शशिकांत गौर के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम में एएसआई सुधीर सांगवान, हेड कांस्टेबल राहिश पुनिया, प्रदीप, अमित बलियान, दिनेश, रोहताश और कांस्टेबल अनुज धामा शामिल थे।
जांच के दौरान घटनास्थल और आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। विश्लेषण में एक युवक को शिकायतकर्ता के घर के ग्राउंड फ्लोर में घुसते और पैदल भागते हुए देखा गया। तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र के आधार पर 12 जनवरी की मध्यरात्रि आरोपी दीपक उर्फ दीपु (26 वर्ष), निवासी समता विहार, मुकुंदपुर, दिल्ली को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने लोहे की रॉड से ताला तोड़कर चोरी की थी और नकदी मौज-मस्ती में खर्च कर दी। उसके घर से करीब 20 ग्राम वज़न की दो सोने की चेन बरामद की गईं। पुलिस अब चोरी का माल बेचने वाले सहयोगी की तलाश में जुटी है।
COMMENTS