दिल्ली के कांझावला थाना क्षेत्र में 2017 में हुई गला रेतकर हत्या के आरोपी मोविन खान को क्राइम ब्रांच ने आठ साल बाद गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कांझावला के 2017 के सनसनीखेज हत्या मामले (FIR No. 01/2017, धारा 302 IPC) में आठ वर्षों से फरार चल रहे आरोपी मोविन खान को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने मामूली रकम ₹400 और एक मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद के बाद मजदूर मलखान की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
घटना 1 जनवरी 2017 की सुबह सामने आई थी, जब दिल्ली के गांव सवड़ा के खेतों में मलखान का शव मिला था, जिसका गला धारदार हथियार से रेत दिया गया था। जांच में सामने आया कि घटना से चार दिन पहले आरोपी और मृतक के बीच मजदूरी को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद मोविन खान ने बदला लेने की ठान ली।
क्राइम ब्रांच के अनुसार, आरोपी वारदात के बाद लगातार बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में ठिकाने बदलता रहा। उसे मामले में घोषित अपराधी (PO) घोषित कर चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी थी। बीते पांच महीनों से लगातार कई राज्यों में छापेमारी के बाद आखिरकार उसे रिछोहा, आगरा (उत्तर प्रदेश) से दबोच लिया गया।

यह कार्रवाई इंस्पेक्टर पंकज ठाकरण के नेतृत्व में एएसआई अजय, एएसआई सुमित, हेड कांस्टेबल नरेंद्र और कांस्टेबल संदीप की टीम ने की, जो ACP अशोक शर्मा और DCP पंकज कुमार (IPS) के निर्देशन में काम कर रही थी।
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने 31 दिसंबर 2016 की रात, नए साल की भीड़ और नशे की स्थिति का फायदा उठाकर खेतों में मलखान की गला रेतकर हत्या की और फिर वर्षों तक गिरफ्तारी से बचता रहा। फिलहाल आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई जारी है।
COMMENTS