दिल्ली के जैन मंदिर से चोरी हुआ ‘कलश’ बरामद — आरोपी पहले से लूट और चोरी के मामलों में वांछित था। पुलिस टीम ने बेहतरीन तकनीकी और जमीनी जांच से आरोपी को धर दबोचा।
नंद नगरी थाना पुलिस की सतर्कता और लगातार प्रयासों के चलते जैन मंदिर से चोरी हुए ‘कलश’ मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। थाना ज्योति नगर क्षेत्र स्थित जैन मंदिर की छत से 11 अक्टूबर 2025 को चोरी हुआ यह ‘कलश’ शहर में चर्चा का विषय बना हुआ था।
थाना नंद नगरी के SHO इंस्पेक्टर आनंद यादव के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मुन्ना उर्फ सलीम (23 वर्ष), पुत्र जहांगिर, निवासी ई-ब्लॉक, न्यू सीलमपुर के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से एक अवैध बटनदार चाकू बरामद किया गया। इस पर आर्म्स एक्ट की धारा 25/54/59 के तहत अलग मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह एक आदतन अपराधी है और पहले भी लूट, घरों में चोरी तथा आर्म्स एक्ट के चार मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने चोरी के बाद कलश को छिपा दिया था और उसे बेचने की फिराक में था।
फिलहाल आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है ताकि चोरी में शामिल अन्य लोगों और चोरी के सामान की रिकवरी की जा सके। पुलिस टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रशंसा मिली है।
COMMENTS