दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की पूर्वी रेंज-I टीम ने रेडफॉक्स होटल, मयूर विहार में चलाए गए तेज़ और सटीक ऑपरेशन में दो वांछित हत्यारोपित रिंका और हर्ष को गिरफ्तार किया।
पूर्वी रेंज-I क्राइम ब्रांच, दिल्ली पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए दो वांछित हत्यारोपित — रिंका (उर्फ राकेश सिंह डेढा) और हर्ष सिंह (उर्फ रोहित) को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर गैर-जमानती वारंट (NBW) और धारा 84 BNSS के तहत उद्घोषणा जारी थी।
यह गिरफ्तारी एफआईआर संख्या 406/25, थाना साउथ रोहिणी में दर्ज हत्या के मामले से जुड़ी है, जिसमें हबीब नामक व्यक्ति की 5 सितंबर 2025 को निर्मम हत्या कर दी गई थी। जांच में पांच अभियुक्तों के नाम सामने आए थे—अमन राठौर, विक्की, अनिल (बुराड़ी निवासी) और फरार चल रहे रिंका व हर्ष (गाज़ीपुर निवासी)।
क्राइम ब्रांच की टीम को एक गोपनीय सूचना मिली कि दोनों आरोपी रेडफॉक्स होटल, मयूर विहार फेज-III के आसपास दिखे हैं। इसके बाद इंस्पेक्टर आशीष शर्मा की अगुवाई में एसआई प्रकाश, एसआई रंजीत सिंह, एसआई देवेंद्र मलिक, एएसआई संदीप चौला और हेड कांस्टेबल अमित की टीम ने एसीपी सुनील श्रीवास्तव (ER-I) के निर्देशन में जाल बिछाया। शाम के वक्त दोनों आरोपी जैसे ही स्थान पर पहुंचे, टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। उन्होंने भागने और विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने साहस और तेजी दिखाते हुए उन्हें संक्षिप्त पीछा कर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी रिंका पर पहले से ही कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं—साइबर फ्रॉड, मारपीट, धमकी और साजिश जैसे अपराधों में। दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार निगरानी, तकनीकी विश्लेषण और फील्ड इंटेलिजेंस का नतीजा है।
यह ऑपरेशन दिल्ली पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया, योजना और जमीनी नेटवर्किंग की उत्कृष्ट मिसाल पेश करता है।
COMMENTS