दिल्ली के आदर्श नगर में 18 वर्षीय एमबीबीएस छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने दोस्ती के नाम पर होटल बुलाकर नशा दिया, दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा।
राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ 18 साल की एमबीबीएस छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। पीड़िता हरियाणा के जींद की रहने वाली है और रोहिणी स्थित डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, 20 वर्षीय अमनप्रीत नामक युवक ने छात्रा से दोस्ती की और 9 सितंबर को उसे आदर्श नगर स्थित होटल एप्पल में बुलाया। आरोप है कि वहां आरोपी ने छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं, आरोपी ने घटना के दौरान छात्रा की अश्लील तस्वीरें और वीडियो भी बना लिए।

इसके बाद अमनप्रीत ने इन तस्वीरों और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर छात्रा का बार-बार शोषण किया। आखिरकार, पीड़िता ने साहस जुटाकर पुलिस को शिकायत दी।
दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है। पुलिस होटल और आरोपी के खिलाफ सभी एंगल से पड़ताल कर रही है।
यह घटना न केवल महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है बल्कि यह भी दर्शाती है कि कैसे दोस्ती के नाम पर अपराधी मासूम छात्राओं को शिकार बना रहे हैं।
COMMENTS