सीएम योगी ने विधानसभा में कोडिन कफ सिरप मामले में सरकार का पक्ष रखते हुए साफ किया कि यूपी में इससे कोई मौत नहीं हुई। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा और कहा कि समय आने पर बुलडोजर कार्रवाई होगी।
विधानसभा में सोमवार को कोडिन कफ सिरप मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार का पक्ष रखा और समाजवादी पार्टी के नेताओं को कड़ी चेतावनी दी। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोडिन से एक भी मौत नहीं हुई है। उन्होंने सदन में समाजवादियों को आईना दिखाते हुए कहा कि यूपी के सबसे बड़े होलसेलर को 2016 में समाजवादी पार्टी ने लाइसेंस जारी किया था।
सीएम ने कहा कि अवैध लेन-देन लोहिया वाहिनी के एक पदाधिकारी के खाते के माध्यम से हुआ और समय आने पर बुलडोजर कार्रवाई भी होगी। उन्होंने बताया कि यूपी में कोडिन का उत्पादन नहीं होता, केवल स्टॉकिस्ट और होलसेलर हैं, जबकि प्रोडक्शन मध्य प्रदेश, हिमाचल और अन्य राज्यों में होता है। मौत के मामले भी अन्य राज्यों जैसे तमिलनाडु से संबंधित हैं।

सीएम ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा कि वे झूठ बोलवाते हैं और देश छोड़कर भाग जाते हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 79 अभियोग दर्ज किए गए हैं, 225 अभियुक्त नामज़द, 78 गिरफ्तार और 134 फर्मों पर छापेमारी की गई। मामले की गहराई में जांच जारी है और कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा।
सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि बच्चों और वयस्कों को चिकित्सकीय परामर्श के बिना कोडिन का सेवन नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों का पढ़ाई-लिखाई से कोई वास्ता नहीं है। सीएम ने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर चेतावनी दी और कहा कि जब समय आएगा, तब चिल्लाने की नौबत नहीं होगी।
COMMENTS