गौतम बुद्ध नगर, 25 अप्रैल 2025 |
ग्रेटर नोएडा के ऐमनाबाद गांव में नियमों को दरकिनार कर बिना वैध प्रक्रिया के अवैध बिजली कनेक्शन देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह खुलासा Bharat News 360 TV द्वारा 14 अप्रैल 2025 को किया गया था। बावजूद इसके, अब तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
मामला ऐमनाबाद गांव के खसरा संख्या 286, खाता संख्या 23 से जुड़ा है, जहां ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के लैंड डिपार्टमेंट और NPCL (नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड) के बीच मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। जांच में पाया गया कि जहां अथॉरिटी के वर्क सर्कल-3 प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट ने कनेक्शन की फाइल को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया था, वहीं लैंड डिपार्टमेंट की एक "आख्या" के आधार पर बिजली कनेक्शन की मंजूरी दे दी गई।
इस बीच, Bharat News 360 TV की टीम ने NPCL अधिकारियों से भी संपर्क किया। NPCL का कहना है कि उन्हें तो सिर्फ NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) मिलने के बाद कनेक्शन देने का निर्देश मिला था। इससे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर यह NOC किसने जारी किया और किन परिस्थितियों में जारी किया गया?
इस प्रकरण ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम नागरिकों को छोटी-छोटी स्वीकृतियों के लिए वर्षों तक फाइलों में दौड़ाया जाता है, लेकिन यहां नियमों को ताक पर रखकर चंद दस्तावेजों के आधार पर अवैध कनेक्शन मंजूर कर दिया गया।
Bharat News 360 TV लगातार इस मुद्दे पर जनता की आवाज़ बनकर कार्य कर रहा है और वादा करता है कि जब तक असली गुनहगारों का चेहरा बेनकाब नहीं होता, हम परत दर परत सच्चाई सामने लाते रहेंगे।
अब देखना यह है कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी दोषियों पर कार्रवाई करती है या लीपापोती का रास्ता अपनाती है।
COMMENTS