जीएल बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर नोएडा ने उत्तर भारत में एक्सेंचर में सर्वाधिक चयन का रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 621 छात्रों का प्लेसमेंट कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
जीएल बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस, ग्रेटर नोएडा ने अपने प्लेसमेंट इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जोड़ते हुए उत्तर भारत में एक्सेंचर में सर्वाधिक चयन का रिकॉर्ड कायम किया है। संस्थान के कुल 621 छात्रों का चयन वैश्विक स्तर की अग्रणी आईटी कंपनियों एक्सेंचर और कैपजेमिनी में हुआ है। इनमें से 360 छात्र एक्सेंचर और 261 छात्र कैपजेमिनी में चयनित हुए हैं।
यह ऐतिहासिक उपलब्धि जीएल बजाज की सुदृढ़ अकादमिक प्रणाली, उद्योग-आधारित पाठ्यक्रम, निरंतर कौशल विकास कार्यक्रमों और प्रभावी मेंटरशिप मॉडल का प्रत्यक्ष परिणाम मानी जा रही है। संस्थान ने तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ छात्रों के संचार कौशल, व्यावसायिक समझ और आत्मविश्वास पर विशेष ध्यान दिया, जिससे वे वैश्विक कॉर्पोरेट चुनौतियों के लिए पूरी तरह तैयार हो सके।
इस अवसर पर श्री पंकज अग्रवाल, उपाध्यक्ष, जीएल बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ने कहा कि यह रिकॉर्ड तोड़ प्लेसमेंट पूरे जीएल बजाज परिवार के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने इसे छात्रों की मेहनत, फैकल्टी के समर्पित मार्गदर्शन और ट्रेनिंग व प्लेसमेंट टीम के निरंतर प्रयासों का परिणाम बताया।
वहीं श्री कार्तिकेय अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ने कहा कि एक्सेंचर और कैपजेमिनी जैसी प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनियों में 621 छात्रों का चयन संस्थान की उद्योग-केंद्रित शिक्षा प्रणाली और मजबूत प्लेसमेंट रणनीति का प्रमाण है। उन्होंने सभी चयनित छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
जीएल बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस भविष्य में भी नवाचार, उद्योग सहयोग और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से छात्रों को वैश्विक स्तर पर सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
COMMENTS