ग्रेटर नोएडा से लेकर औरंगाबाद तक, डॉ. महेश शर्मा ने बिहार प्रवास के दौरान विद्यार्थियों, पार्टी नेताओं और एनडीए प्रत्याशियों से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गहन रणनीतिक चर्चा की। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ही बिहार के विकास और स्थिरता की गारंटी है।
माननीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने अपने हालिया बिहार प्रवास के दौरान संगठन को नई ऊर्जा देने और जनता से जुड़ाव मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण बैठकों और जनसभाओं में हिस्सा लिया। उन्होंने पहले ग्रेटर नोएडा स्थित एमिटी विश्वविद्यालय और गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में अध्ययनरत बिहार, औरंगाबाद जिले के छात्रों से आत्मीय भेंट की। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बिहार पहुंचने पर डॉ. शर्मा ने पूर्व सांसद सुशील सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विजेन्द्र चंद्रवंशी, जिला प्रभारी मनोज कुशवाहा, और विधानसभा प्रभारी दीपक जी से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति, बूथ सशक्तिकरण और युवाओं की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने गया जिले के गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र डांगी से भी भेंट की और जनसंपर्क अभियानों पर गहन विचार-विमर्श किया।
इसके अतिरिक्त, डॉ. शर्मा ने रफीगंज विधानसभा में प्रमोद कुमार सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और जनता से एनडीए को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने भाजपा उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री अजय कुमार, पूर्व सांसद सुशील सिंह, त्रिविक्रम सिंह (औरंगाबाद) और ललन राम (कुटुंबा) सहित एनडीए नेताओं संग बैठकें कीं।
डॉ. शर्मा ने कहा कि “एनडीए की सरकार ही बिहार के विकास, सुशासन और स्थिरता की गारंटी है। जनता का विश्वास और कार्यकर्ताओं की मेहनत से एनडीए प्रचंड बहुमत से विजयी होगा।”
COMMENTS