बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशांत किशोर ने एनडीए और राजद की सीटों पर बड़ी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी को इस बार 25 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी और बीजेपी को पिछली बार के मुकाबले नुकसान होगा।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब एक महीने से भी कम समय दूर हैं। चुनावी गहमागहमी के बीच, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने सीटों के अनुमान को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं एनडीए की कुल सीटों का अनुमान नहीं लगा सकता, लेकिन नीतीश कुमार की पार्टी को इस बार 25 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी।
उन्होंने कहा कि 10 लोगों में से सिर्फ 3-4 लोग ही बिहार में बदलाव के पक्ष में हैं, बाकी लोग देख रहे हैं या उनकी कोई दिलचस्पी नहीं। ये 3-4 लोग ही अंततः बिहार को बदलने का काम करेंगे।
नीतीश कुमार की जदयू पर PK का विश्लेषण:
प्रशांत किशोर ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी को 42 सीटें मिली थीं, जबकि तब उनका स्वास्थ्य बेहतर और पार्टी अधिक सक्रिय थी। पिछली बार चिराग पासवान की पार्टी ने बिना तैयारी के जदयू की 110 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिससे नीतीश की पार्टी को 42 सीटें मिलीं।

इस बार जन सुराज ने पूरी तैयारी के साथ उम्मीदवार उतारे हैं, और नीतीश कुमार की शारीरिक और मानसिक स्थिति कमजोर होने के कारण, उनके पक्ष में एंटी-इनकंबेंसी भी काम कर रही है। इसलिए इस बार जदयू की सीटें और भी कम होने की संभावना है।
बीजेपी और राजद का भविष्य:
बीजेपी को पिछली बार मिली 74-75 सीटों से कम ही मिलने की संभावना है। इसका मतलब साफ है कि एनडीए को नुकसान होगा। वहीं तेजस्वी यादव की राजद को लेकर PK ने कहा कि चिराग पासवान वाले फैक्टर को छोड़ दें तो राजद की सीटें इस बार 25 से 35 के बीच सिमट सकती हैं।
प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी इस बार बिहार के चुनावी परिदृश्य को और दिलचस्प और रोमांचक बना देती है। एनडीए और राजद दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण चुनाव होने जा रहा है, और अंतिम परिणाम में छोटे लेकिन निर्णायक बदलाव देखे जा सकते हैं।
COMMENTS