गलगोटिया विश्वविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी के दौरान ग्रेटर नोएडा मीडिया क्लब ने वरिष्ठ पत्रकारों धर्मेंद्र चंदेल, आलोक द्विवेदी, रामपाल सिंह और विनोद अग्निहोत्री को सम्मानित किया।
ग्रेटर नोएडा, 6 अक्टूबर 2025 – गलगोटिया विश्वविद्यालय में सोमवार को आयोजित एक विशेष संगोष्ठी में ग्रेटर नोएडा मीडिया क्लब ने वरिष्ठ पत्रकारों और मीडिया जगत की दिग्गज हस्तियों को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम पत्रकारिता के मूल्यों, जिम्मेदारियों और समाज में मीडिया की भूमिका को रेखांकित करने वाला रहा।

कार्यक्रम में जागरण के ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र चंदेल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार रामपाल सिंह और मीडिया जगत के चर्चित नाम व जनरल सेक्रेटरी विनोद अग्निहोत्री को भी सम्मानित किया गया। मंच पर उपस्थित अतिथियों और प्रतिभागियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।

संगोष्ठी के दौरान वक्ताओं ने पत्रकारिता की बदलती चुनौतियों, डिजिटल युग में मीडिया की जिम्मेदारी और निष्पक्ष खबरों की अहमियत पर अपने विचार साझा किए। प्रतिभागियों ने कहा कि मीडिया केवल खबरों का प्रसारक नहीं है बल्कि समाज का आईना भी है, जो लोगों की आवाज़ को मंच प्रदान करता है।
आयोजन में मौजूद मीडिया क्लब के सदस्यों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम पत्रकारों के मनोबल को बढ़ाते हैं और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक साबित होते हैं। संगोष्ठी का समापन सभी सम्मानित पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया।
COMMENTS