नोएडा पुलिस ने सफाईकर्मी को पिस्टल दिखाकर धमकाने के मामले में वांछित योगेश यादव को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल, कारतूस और फॉर्च्यूनर कार जब्त की है।
गौतमबुद्धनगर। थाना सेक्टर-49 पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर एक वांछित अभियुक्त योगेश यादव को बिजली घर सेक्टर-50 के पास से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक सफाईकर्मी को लाइसेंसी पिस्टल दिखाकर डराने-धमकाने के मामले में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 लाइसेंसी पिस्टल, 06 जिंदा कारतूस और उसकी फॉर्च्यूनर कार (रजि0 नं0 UP32HQ3004) को बरामद किया है, जिसे मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 के तहत जब्त कर लिया गया है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त योगेश यादव (पुत्र स्व. चरण सिंह उर्फ पप्पू, निवासी बहलोलपुर, उम्र 34 वर्ष) ने बताया कि 04 अक्टूबर 2025 को वह अपनी पत्नी से मिलने आया था। बातचीत के दौरान दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद जब वह अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी ग्राम होशियारपुर की गली नं. 4 से निकाल रहा था, तभी एक सफाईकर्मी से उसका विवाद हो गया। गुस्से में आकर योगेश यादव ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर सफाईकर्मी को डरा-धमका दिया था।
वादी की तहरीर पर थाना सेक्टर-49 में अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0- 300/2025 के तहत विभिन्न धाराओं— 352, 115(2), 351(2), 109(1) बीएनएस, SC/ST एक्ट की धारा 3(1)(द)(ध), 3(2)(Va) और आर्म्स एक्ट की धारा 30 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमें वह वांछित चल रहा था। पुलिस ने मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
बरामदगी का विवरण-
1- घटना में प्रयुक्त 01 लाइसेंसी पिस्टल मय 06 जिंदा कारतूस
2- फॉर्च्यूनर कार रजि0 नं0 UP32HQ3004 (अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज)
COMMENTS