23 सितंबर को गौतमबुद्ध नगर में आबकारी विभाग ने कम्पोजिट, मॉडल और सीएल-5C दुकानों का औचक निरीक्षण कर नियम पालन की गहन समीक्षा की। CCTV और POS मशीन पर सख्त निर्देश, रात 10 बजे के बाद बिक्री पर रोक। 
                                
															
                                    
								  
								
																
																
								 
गौतमबुद्ध नगर में आबकारी आयुक्त के आदेश, जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशन और जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत 23 सितंबर 2025 को व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया।
जनपद की आबकारी टीम ने कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप और सीएल-5C दुकानों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही कैनटीन की गहन चेकिंग भी की गई। इस दौरान सभी दुकानों पर नियमों के पालन की समीक्षा की गई और गोपनीय टेस्ट परचेज भी करवाया गया, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी का तुरंत पता लगाया जा सके।

निरीक्षण के दौरान दुकानदारों और अनुज्ञापियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि –
 सभी दुकानों पर लगे CCTV कैमरे रियल टाइम पर संचालित हों।
बिक्री केवल POS मशीन के माध्यम से 100% हो।
 और सबसे अहम – रात 10 बजे के बाद शराब बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहे।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि कोई विक्रेता इन नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह प्रवर्तन अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा, ताकि अवैध बिक्री और अनियमितताओं पर पूर्ण रोक लगाई जा सके।
 
							 
						
COMMENTS