गौतमबुद्धनगर में आबकारी टीमों ने देशी व रिटेल मदिरा दुकानों, मॉडल व कम्पोजिट शॉप्स तथा CL-5CC प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक निरीक्षण कर गोपनीय टेस्ट परचेज, कैन्टीन चेकिंग, CCTV व POS अनुपालन का सख्त ऑडिट किया; थाना दनकौर के साथ रोड चेकिंग भी चलाया गया।
आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार, ज़िलाधिकारी गौतमबुद्धनगर व पुलिस आयुक्त के निर्देशन में तथा ज़िला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आज जनपद में व्यापक प्रवर्तन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिले की देशी शराब की दुकानें, कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप, प्रीमियम रिटेल शॉप तथा CL-5CC लाइसेंस वाली बार/क्लब/कैफे का आकस्मिक निरीक्षण (Surprise Inspection) किया गया।
निरीक्षण में टीमों ने लाइसेंस की वैधता, स्टॉक रजिस्टर, बिलिंग सिस्टम, बिक्री प्रक्रिया व स्टोरेज एरिया की गहन जाँच की। घटनास्थलों पर लगी कैन्टीनों की भी बारीकी से चेकिंग की गई ताकि अवैध भंडारण व नियम-उल्लंघन का पता चल सके। आबकारी विभाग ने नियमों के पालन की पुष्टि हेतु गोपनीय टेस्ट परचेज करवाए — टीम के सदस्य आम ग्राहक बने और यह जाँचा कि क्या बिक्री POS मशीन के माध्यम से हो रही है तथा रसीदें सही रूप में जारी की जा रही हैं।

अनुज्ञापियों व विक्रेताओं को निर्देश दिए गए कि समस्त मदिरा दुकानों पर लगे CCTV वास्तविक समय पर संचालित रहें तथा POS से 100% बिक्री सुनिश्चित की जाए। बिक्री और रिकॉर्ड के बीच किसी भी प्रकार का अंतर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों के उल्लंघन की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
साथ ही थाना दनकौर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से रोड चेकिंग अभियान चलाया गया; संदिग्ध वाहनों, ट्रकों व प्राइवेट गाड़ियों की तलाशी ली गई ताकि अवैध तस्करी रोकी जा सके। प्रशासन ने कहा है कि यह कार्रवाई नियम-पालन, पारदर्शिता और उपभोक्ता संरक्षण सुनिश्चित करने के लक्ष्य से की गई है और आगे भी सतत् निगरानी जारी रखी जाएगी।
COMMENTS