त्योहारों से पहले गौतमबुद्धनगर में अवैध शराब और नशे पर रोक के लिए आबकारी और पुलिस विभाग ने संयुक्त प्रवर्तन अभियान चलाया। कई दुकानों की गहन चेकिंग हुई और विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए।
त्योहारों से पहले जनपद गौतमबुद्धनगर में अवैध शराब और नशे पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार और जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में, जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आज सेक्टर 8, 9 और 16 में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने प्रवर्तन अभियान चलाया।

अभियान के दौरान कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप और CL-5C दुकानों का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही कैंटीन की भी गहनता से चेकिंग की गई। सभी दुकानों पर नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित किया गया और गोपनीय टेस्ट परचेज भी कराया गया।
विभाग ने सभी अनुज्ञापियों और विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि दुकानों पर लगे CCTV कैमरे रियल टाइम पर संचालित रहें और बिक्री POS मशीन से 100% की जाए।

साथ ही यह भी सख्ती से कहा गया कि रात 10 बजे के बाद किसी भी दुकान से शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए।
अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अभियान त्योहारों के दौरान अवैध शराब और नशे पर पूरी तरह से अंकुश लगाने में मददगार होंगे।
COMMENTS