ग्रेटर नोएडा: एक दिल दहला देने वाली घटना में, एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को अपने ही बेटे ने दनकौर रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया, जहां वह तीन दिन तक अपने बेटे का इंतजार करती रही। भूख और प्यास से तड़पती हुई इस महिला ने स्टेशन पर अकेले समय बिताया, लेकिन उसका बेटा उसे लेने नहीं आया। यह मां अपनी किस्मत के साथ जूझती रही, जबकि उसका बेटा उसे अपनी जिम्मेदारी से दूर भागता रहा।
बताया जा रहा है कि महिला बिहार की निवासी है और उसे उसका बेटा तीन दिन पहले एक्सप्रेस ट्रेन में बैठाकर दनकौर रेलवे स्टेशन पर छोड़ आया था। ट्रेन रुकते ही बेटा उसे जबरन उतारकर भाग खड़ा हुआ। महिला ने संघर्ष करते हुए तीन दिन बिताए, लेकिन उसके बेटे की ओर से कोई मदद नहीं आई।
गुरुवार को इस मामले की जानकारी मिलने के बाद ‘वी हेल्प यू’ नामक संस्था के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे। संस्था ने महिला को गर्म कपड़े पहनाए, खाना दिया और उसे वृद्धाश्रम में भेजने का इंतजाम किया। संस्था के अध्यक्ष, राजकुमार सिंह ने बताया कि उनका संगठन इसी तरह लोगों की मदद करता है और आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रखेगा।