नोएडा सेक्टर-58 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिल और एक अवैध चाकू बरामद हुआ।
नोएडा। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने 28 अगस्त 2025 को वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर सेक्टर-62, एनआईबी चौकी क्षेत्र से चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उनकी निशानदेही पर एक और साथी पकड़ा गया। आरोपियों की निशानदेही पर जयपुरिया चौहारा स्थित पार्क से कुल 10 चोरी की मोटरसाइकिल और एक अवैध चाकू बरामद हुआ।

बरामद बाइक में डिस्कवर (UP14CD-7224), अपाचे (DL7SK-6563), पल्सर (DL9SAG-3971), CD Dawn (UP15P-8611), Splendor Pro (DL5SAK-0818), Splendor (UP17V-0645), CD Deluxe (DL14SJ-4491), Passion Pro (DL7SAM-4521), Splendor (UP16EJ-7753) और Splendor (UP16DA-7306) शामिल हैं।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान अफजल (25), अफरीद मलिक उर्फ भूरा (19) और आस मोहम्मद (45), सभी निवासी अलीगढ़ के रूप में हुई। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से बाइक चोरी कर पुर्ज़ों में तोड़कर कबाड़ियों को बेचते थे।

इनके खिलाफ सेक्टर-58 थाने और दिल्ली एंटी थेफ्ट पुलिस स्टेशन में कई केस दर्ज हैं। पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास और नेटवर्क की जांच कर रही है।
COMMENTS