आबकारी आयुक्त के आदेश पर गौतमबुद्धनगर में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत टीम ने 21 सितंबर 2025 को सभी प्रमुख मदिरा दुकानों और कैंटीनों की गहन जांच की।
गौतमबुद्धनगर। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जनपद में शराब बिक्री की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु विशेष प्रवर्तन अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में 21 सितंबर 2025 को जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप और CL-5C दुकानों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सभी दुकानों की कैनटीन की गहनता से जांच की गई। नियमों के पालन की पुष्टि करने हेतु टीम ने गोपनीय टेस्ट परचेज भी कराया। दुकानों पर मौजूद विक्रेताओं और अनुज्ञापियों को निर्देशित किया गया कि बिक्री प्रक्रिया को पूरी तरह POS मशीन के माध्यम से ही संपन्न करें तथा सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को रियल टाइम पर चालू रखें।

आबकारी विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि रात्रि 10 बजे के बाद किसी भी दुकान से मदिरा की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी और इसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
अभियान का उद्देश्य मदिरा बिक्री में पारदर्शिता लाना, अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना और उपभोक्ताओं को नियमसम्मत सेवा उपलब्ध कराना है। सूत्रों का कहना है कि आगामी दिनों में इस तरह के निरीक्षण और अधिक कड़े किए जाएंगे, जिससे नियम तोड़ने वालों पर बड़ी गाज गिर सकती है।
COMMENTS