गौतमबुद्धनगर में आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिला प्रशासन और पुलिस कमिश्नरेट की देखरेख में चलाए गए अभियान के तहत आबकारी विभाग ने कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप और CL-5C दुकानों का गहन निरीक्षण किया। 
                                
															
                                    
								  
								
																
																
								 
गौतमबुद्धनगर, 17 सितंबर 2025। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार और जिलाधिकारी तथा पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जनपद में संचालित कम्पोजिट शॉप, मॉडल शॉप और CL-5C श्रेणी की मदिरा दुकानों का गहन निरीक्षण किया गया।

आबकारी टीम ने देर शाम तक कई स्थानों पर औचक चेकिंग की, जिसमें कैनटीन और दुकानों की गहनता से जांच की गई। दुकानों पर नियमों के पालन की स्थिति का परीक्षण करते हुए गोपनीय टेस्ट परचेज भी करवाया गया, ताकि बिक्री में किसी प्रकार की अनियमितता की पुष्टि की जा सके।

निरीक्षण के दौरान सभी दुकानों पर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि CCTV कैमरे रियल टाइम पर सुचारू रूप से संचालित हों और बिक्री पूरी तरह से POS मशीन के माध्यम से ही की जाए। अनुज्ञापियों और विक्रेताओं को चेतावनी दी गई कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस अभियान से साफ है कि जिला प्रशासन और आबकारी विभाग अब शराब दुकानों पर पूरी तरह नकेल कसने के मूड में है, जिससे राजस्व की हानि और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
 
							 
						
COMMENTS