उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर को मिली जमानत के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर महिलाओं और पीड़िता ने जोरदार प्रदर्शन किया।
उन्नाव रेप केस में सजायाफ्ता पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत मिलने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर शुक्रवार को महिलाओं का आक्रोश देखने को मिला। जनवादी महिला समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में महिलाएं जमा हुईं और उन्होंने 'वी वांट जस्टिस' और 'फांसी दो' जैसे नारे लगाए।
इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए उन्नाव की पीड़िता भी वहां पहुंचीं। हालांकि, वह बस में ही बैठीं रहीं और सीधे प्रोटेस्ट में शामिल नहीं हुईं। बताया जा रहा है कि कोर्ट के फैसले के समय पीड़िता ने बाहर आने से मना किया था, और जज साहब ने खड़े-खड़े ही फैसला सुनाया। इसके अलावा, पीड़िता ने इंडिया गेट पर भी न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन करने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने रोक दिया।

पीड़िता ने कहा कि सेंगर की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी और इस मामले में वह कभी चुप नहीं बैठेंगी। इस बीच, सीबीआई ने भी सेंगर की जमानत को चुनौती देने का ऐलान किया है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को चुनौती देने वाले वकील अंजले पटेल और पूजा ने इसे सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी, हालांकि वे कभी इस केस के सीधे पक्षकार नहीं रहे हैं।
उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत मिलने के बाद जनता और महिलाओं का गुस्सा अब सड़कों पर देखने को मिल रहा है। इससे स्पष्ट है कि देश की जनता सख्त न्याय और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है।
COMMENTS