शहीदी माह के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने गुरुद्वारा बंगला साहब पहुंचकर सिख धर्म के महान बलिदानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सिख समुदाय के पवित्र शहीदी माह के अंतर्गत आज एक भावुक और श्रद्धा से परिपूर्ण दृश्य उस समय देखने को मिला जब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री नितिन नवीन ने नई दिल्ली स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा बंगला साहब पहुंचकर प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्होंने सिख धर्म के महान गुरुओं एवं वीर शहीदों के अद्वितीय बलिदान को स्मरण करते हुए श्रद्धा अर्पित की।
गुरुद्वारा बंगला साहब में आयोजित इस प्रार्थना सभा में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा, दिल्ली सरकार के मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा तथा भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह संयोजक श्री संजय मयूख भी उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने एक साथ गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेका और शांति, एकता एवं राष्ट्र की समृद्धि की कामना की।

प्रार्थना के दौरान श्री नितिन नवीन ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों, माता गुजरी देवी जी, श्री गुरु तेगबहादुर जी, भाई मती दास जी, भाई सती दास जी एवं भाई दयाला जी के महान बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि इन शहीदों का त्याग भारतीय इतिहास में साहस, धर्म और मानवता की अमिट मिसाल है, जो आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
शहीदी माह के अवसर पर गुरुद्वारा बंगला साहब में की गई यह प्रार्थना न केवल श्रद्धांजलि का प्रतीक रही, बल्कि देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता का भी संदेश देती नजर आई।
COMMENTS