स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने ज़मीनी स्तर पर सख़्त निरीक्षण अभियान चलाया। नियमों के उल्लंघन पर प्लास्टिक जब्ती और भारी जुर्माने की कार्रवाई की गई।
नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग लिया जाता है और इस बार शहर को देश में प्रथम स्थान दिलाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 22 दिसंबर 2025 (सोमवार) को ज़मीनी स्तर पर निरीक्षण और प्रवर्तन कार्रवाई की गई।
यह निरीक्षण श्री इंदु प्रकाश सिंह (जन स्वास्थ्य) एवं श्री गौरव बंसल, परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य-A) के नेतृत्व में किया गया। सबसे पहले सेक्टर-8 स्थित क्लाउड किचन A-37, M/s KIC Food Products Pvt. Ltd. का निरीक्षण हुआ, जहां पैकिंग कार्यों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग पाया गया। कार्रवाई के दौरान लगभग 300 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त किया गया।
इसके बाद सेक्टर-4, ग्राउंड फ्लोर, प्लॉट नंबर-09, A-ब्लॉक स्थित Blink Commerce Pvt. Ltd. (Blinkit) का निरीक्षण किया गया। यहां सड़क पर कचरा फेंकने और कचरे को जलाने जैसी गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। SWM Rules 2016 के उल्लंघन पर ब्लिंकिट पर ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) का आर्थिक दंड लगाया गया तथा भविष्य में नियमों का पूर्ण पालन न करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

इसके पश्चात सेक्टर-11 H-ब्लॉक एवं X-ब्लॉक मार्केट में एंटी-प्लास्टिक ड्राइव चलाई गई। इस दौरान दुकानदारों से कुल 45 किलोग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्त की गई और आर्थिक दंड के प्रावधान की जानकारी दी गई।
निरीक्षण में Guided Future Society (NGO) के प्रतिनिधि एवं IEC एक्सपर्ट भी उपस्थित रहे।
इसी दिन नोएडा प्राधिकरण एवं iCare Eye Hospital द्वारा सेक्टर-8 एजी एनवायरो परिसर में कर्मचारियों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया, जिसमें दवाइयां, चश्मे और विशेषज्ञ परामर्श प्रदान किया गया।
COMMENTS