
नोएडा। विश्व हृदय दिवस पर रविवार सुबह फेलिक्स हॉस्पिटल्स की ओर से हार्ले डेविडसन के सहयोग से आयोजित बाइकाथॉन ने फिटनेस और हृदय स्वास्थ्य का मजबूत संदेश दिया। सेक्टर-137 स्थित फेलिक्स हॉस्पिटल से शुरू होकर यह आयोजन बायोडायवर्सिटी पार्क तक चला, जहां बाइकर्स का काफिला लोगों में आकर्षण का केंद्र बना।
मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हृदय रोगों से लड़ने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। विशिष्ट अतिथि मीडिया जगत के वरिष्ठ संत प्रसाद राय थे। इस आयोजन में प्रतिष्ठित हार्ले डेविडसन बाइकर्स श्री संजीव जौली, श्री सुभाष चोत्राणी, श्री अजय वर्मा, श्री संजय दावर और श्री अरुण दावर—ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
बायोडायवर्सिटी पार्क में योग विशेषज्ञ पूर्णिमा जोशी ने जुंबा सेशन कराया और योगासन के जरिए हृदय स्वास्थ्य के वैज्ञानिक लाभ समझाए। फेलिक्स हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ. डी.के. गुप्ता ने बताया कि नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और तनाव प्रबंधन हृदय रोगों से बचाव के मुख्य उपाय हैं। वहीं, डायरेक्टर डॉ. रश्मि गुप्ता ने इस वर्ष की थीम “दिल की धड़कन न चूके” पर जोर देते हुए कहा कि यह आयोजन लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में फिटनेस अपनाने की प्रेरणा देगा।
आयोजन के दौरान जुंबा, कार्डियो टॉक और क्विज जैसी गतिविधियों ने लोगों को स्वास्थ्य और पोषण के महत्व से जोड़ा। गुरुग्राम से आए हार्ले डेविडसन बाइकर्स ने माहौल को और जीवंत बना दिया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने सक्रिय भागीदारी कर आयोजन को सफल बनाया।
COMMENTS