यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में पर्यटन विभाग के स्टॉल को पुरस्कार, VR-AR अनुभव और हस्तशिल्प प्रदर्शनी ने आकर्षित किए निवेशक और पर्यटक।
ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित 5 दिवसीय ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025’ में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के स्टॉल को प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने पुरस्कार प्रदान किया। क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी सुश्री दीपिका सिंह ने पुरस्कार ग्रहण किया। दोनों मंत्रियों ने विभाग के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी और पर्यटन को रोजगार व निवेश के लिए उभरता क्षेत्र बताया।

हॉल नंबर-07 में स्थित स्टॉल नंबर-12 दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। स्टॉल ने न केवल काशी, अयोध्या और बुद्ध सर्किट जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों को प्रदर्शित किया, बल्कि राज्य की ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ योजना को भी प्रमुखता से दर्शाया। वीआर और एआर तकनीक से आगंतुकों को वाराणसी की गंगा पर नौका अनुभव और डिजिटल फोटो बूथ के माध्यम से लोकप्रिय स्थलों के साथ सेल्फी लेने का मौका मिला।

स्टॉल पर अलीगढ़ के पारंपरिक ताले, खुर्जा की पॉटरी, आगरा का पेठा, मथुरा का पेड़ा, सहारनपुर की लकड़ी नक्काशी, कन्नौज का इत्र, भदोही के कालीन और वाराणसी की सिल्क साड़ियों ने आगंतुकों का ध्यान आकर्षित किया। लगभग 200 निवेशकों ने पर्यटन अवसंरचना और नवोन्मेषी परियोजनाओं में रुचि दिखाई।
COMMENTS