राजस्थान की दिव्यांगजन कल्याण योजनाओं का अध्ययन कर योगी सरकार उत्तर प्रदेश में लागू करेगी प्रभावी और नवाचारपूर्ण मॉडल।
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और सम्मानजनक जीवन उपलब्ध कराने के लिए निरंतर संवेदनशील और ठोस प्रयास कर रही है। इसी दिशा में प्रदेश की दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अन्य राज्यों की सफल एवं नवाचारपूर्ण योजनाओं का अध्ययन किया जा रहा है।
इस क्रम में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने 28 से 30 जनवरी 2026 तक राजस्थान का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए संचालित सामाजिक सुरक्षा, पुनर्वास, तकनीकी सहायता और सशक्तीकरण से जुड़ी योजनाओं की गहन समीक्षा की। जयपुर स्थित सर्किट हाउस में प्रमुख सचिव और निदेशक स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर मंत्री कश्यप ने कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण, लाभार्थी चयन प्रक्रिया और पुनर्वास तंत्र पर विस्तृत चर्चा की।

इस दौरान उत्तर प्रदेश में संचालित दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजनाओं के साथ तुलनात्मक अध्ययन किया गया, ताकि प्रदेश की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रभावी मॉडल विकसित किया जा सके। जयपुर प्रवास के दौरान मंत्री कश्यप ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से शिष्टाचार भेंट भी की, जहां संसदीय परंपराओं, लोकतांत्रिक मूल्यों और जनहित से जुड़े विषयों पर सार्थक संवाद हुआ।
भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत मंत्री कश्यप ने ‘भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति’ का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संस्था द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे उच्च गुणवत्ता के कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण और पुनर्वास सेवाओं की सराहना करते हुए इसे मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि राजस्थान भ्रमण से प्राप्त अनुभवों के आधार पर उत्तर प्रदेश में दिव्यांगजनों के लिए योजनाओं को और अधिक समावेशी, आधुनिक और तकनीक आधारित बनाया जाएगा। योगी सरकार का संकल्प है कि प्रदेश का प्रत्येक दिव्यांग नागरिक सशक्त, आत्मनिर्भर और सम्मानपूर्वक जीवन जी सके।
COMMENTS