यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के शीर्ष अधिकारियों ने राजस्थान के नीमराना स्थित जापानी औद्योगिक पार्क का अध्ययन कर यूपी में प्रस्तावित जापानी इंडस्ट्रियल सिटी की रणनीति तय की।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज राजस्थान के नीमराना स्थित जापानी औद्योगिक पार्क का दौरा किया। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व YEIDA के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) श्री आर.के. सिंह ने किया, जबकि अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) श्री शैलेन्द्र कुमार भाटिया सह-अध्यक्ष के रूप में मौजूद रहे। दौरे का उद्देश्य राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (RIICO) द्वारा विकसित जापानी औद्योगिक पार्क के सफल मॉडल का अध्ययन करना था, ताकि इसी तर्ज पर YEIDA क्षेत्र में प्रस्तावित जापानी इंडस्ट्रियल सिटी को विकसित किया जा सके।
बैठक में RIICO के डीजीएम श्री संजय बगड़िया, ED, EPCMD-India, तथा कंसल्टिंग एजेंसी अर्न्स्ट एंड यंग (EY) के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। RIICO अधिकारियों ने नीमराना जापानी जोन की स्थापना, विकास और संचालन प्रक्रिया पर विस्तृत प्रस्तुति दी।

चर्चा के प्रमुख बिंदुओं में जापानी निवेशकों के अनुरूप भूमि आवंटन और ज़ोनिंग, विशेष प्रोत्साहन पैकेज, लॉजिस्टिक्स और यूटिलिटी आवश्यकताएं, तथा YEIDA के लिए मास्टर प्लानिंग से जुड़े महत्वपूर्ण सबक शामिल रहे। इसके बाद YEIDA प्रतिनिधिमंडल ने जापानी औद्योगिक पार्क का मैदान स्तर पर निरीक्षण कर बुनियादी ढांचे और यूटिलिटी प्रबंधन को करीब से देखा।
इस अवसर पर CEO आर.के. सिंह ने कहा कि नीमराना मॉडल से प्राप्त अनुभव YEIDA क्षेत्र में विश्वस्तरीय जापानी इंडस्ट्रियल पार्क विकसित करने में निर्णायक भूमिका निभाएगा। उन्होंने YEIDA की इंडस्ट्रियल क्लस्टर आधारित योजना, मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) से जुड़ी रणनीति की भी जानकारी दी।
COMMENTS