बिहार को आज 7 नई ट्रेनों का तोहफ़ा मिला। इनमें 3 अमृत भारत एक्सप्रेस और 4 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बिहार का रेलवे बजट 2014 से पहले 1,000 करोड़ था जो 2025 में बढ़कर 10,000 करोड़ हो गया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बिहार से चलने वाली 7 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें 3 अमृत भारत एक्सप्रेस (दरभंगा–अजमेर, मुजफ्फरपुर–हैदराबाद, छपरा–दिल्ली आनंद विहार) और 4 पैसेंजर ट्रेनें (पटना–बक्सर, झाझा–दानापुर, नवादा–पटना, पटना–इसलामपुर) शामिल हैं।

रेल मंत्री ने बताया कि बिहार में अब 26 अमृत भारत एक्सप्रेस सेवाएं चालू हैं, जो पूरे देश की 30 सेवाओं में से सबसे अधिक हैं। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले बिहार का वार्षिक रेलवे बजट केवल ₹1,000 करोड़ था, जो अब बढ़कर ₹10,000 करोड़ हो गया है। इसके साथ ही राज्य में लगभग ₹1 लाख करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट्स जारी हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि अब तक 21 बड़े प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं, जिनमें पटना और मुंगेर रेल-कम-रोड ब्रिज, कोसी ब्रिज, नई लाइनों और गेज कन्वर्ज़न प्रोजेक्ट शामिल हैं। वहीं कई नई लाइन और डबलिंग प्रोजेक्ट्स पर काम तेज़ी से चल रहा है।

अमृत भारत एक्सप्रेस को भारतीय रेल की आधुनिकता का प्रतीक बताया गया है। इन ट्रेनों में फायर डिटेक्शन सिस्टम, सेमी-ऑटोमेटिक कपलर और नॉन-एसी कोचों में पहली बार एडवांस सेफ़्टी फीचर दिए गए हैं।
रेल मंत्री ने कहा कि यह पहल “विकसित बिहार से विकसित भारत” के विज़न को साकार करेगी और राज्य में पर्यटन, व्यापार और रोज़गार के नए अवसर खोलेगी।
COMMENTS