उत्तर रेलवे में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के तहत आयोजित लाइव डेमो में ज्योति एआई स्मार्ट ग्लासेस को सभी दृष्टिबाधित कर्मचारियों को उपलब्ध कराने पर बनी सहमति।
दृष्टिबाधित रेलवे कर्मचारियों के सशक्तिकरण की दिशा में उत्तर रेलवे ने एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक कदम उठाया है। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के प्रावधानों के अनुपालन में केंद्रीय स्टाफ बेनिफिट फंड समिति (CSBFC) द्वारा महाप्रबंधक सम्मेलन कक्ष, एनडीबीएच में उन्नत सहायक उपकरणों का लाइव प्रदर्शन आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार वर्मा, अपर महाप्रबंधक श्री मोहित चंद्रा, केंद्रीय स्टाफ बेनिफिट फंड समिति की अध्यक्षा एवं प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, सभी विभागाध्यक्ष (PHODs) तथा मान्यता प्राप्त यूनियनों और संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान उन दृष्टिबाधित रेलवे कर्मचारियों ने, जिन्हें ज्योति एआई स्मार्ट ग्लासेस उपलब्ध कराए गए हैं, इन उपकरणों की कार्यप्रणाली का सजीव प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने बताया कि यह स्मार्ट ग्लासेस उन्हें वस्तुओं की पहचान, पढ़ने, दिशा समझने और दैनिक कार्यालयी कार्यों को अधिक आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास के साथ करने में मदद करते हैं।
दृष्टिबाधित कर्मचारियों से प्राप्त फीडबैक के विस्तृत विश्लेषण के बाद सभी विभागाध्यक्षों और यूनियन प्रतिनिधियों ने एक स्वर में माना कि ज्योति एआई स्मार्ट ग्लासेस जैसे उन्नत सहायक उपकरण दृष्टिबाधित कर्मचारियों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। बैठक में सर्वसम्मति से यह अनुशंसा की गई कि उत्तर रेलवे के सभी दृष्टिबाधित कर्मचारियों को यह उपकरण उपलब्ध कराए जाएं।
यह पहल न केवल समावेशी कार्य संस्कृति को मजबूत करती है, बल्कि रेलवे प्रशासन की संवेदनशीलता और तकनीक आधारित सुशासन की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।
COMMENTS