ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को T20 World Cup 2026 में भारत में खेलने या न खेलने का फैसला 21 जनवरी तक लेने का अल्टीमेटम दिया है। सुरक्षा कारणों से मैच बाहर कराने की मांग ICC ने खारिज कर दी है।
T20 World Cup 2026 की शुरुआत से पहले भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट को लेकर बड़ा टकराव सामने आ गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को साफ शब्दों में अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि उसे 21 जनवरी 2026 तक यह तय करना होगा कि वह भारत में आयोजित T20 World Cup में हिस्सा लेगा या नहीं।
दरअसल, बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ICC से मांग की थी कि उसके सभी मैच भारत से बाहर किसी अन्य देश में कराए जाएं। हालांकि, ICC ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया। इसके बाद अब ICC ने बांग्लादेश को अंतिम समय-सीमा दे दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ICC ने BCB से कहा है कि वह 21 जनवरी तक यह स्पष्ट करे कि वह टूर्नामेंट में भाग लेना चाहता है या नहीं और क्या उसकी टीम भारत में मैच खेलेगी। अगर बांग्लादेश भारत आने से इनकार करता है, तो ICC उसे T20 World Cup 2026 से बाहर कर सकती है।

ऐसी स्थिति में ICC बांग्लादेश की जगह किसी अन्य देश को टूर्नामेंट में शामिल कर सकती है। मौजूदा ICC रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को संभावित रिप्लेसमेंट माना जा रहा है।
यह विवाद 4 जनवरी को तब शुरू हुआ था, जब BCB ने ICC को पत्र लिखकर अपने मैच भारत से बाहर शिफ्ट करने की मांग की। यह कदम बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को भारत में बढ़ते विरोध के बाद BCCI के निर्देश पर KKR द्वारा IPL 2026 से रिलीज किए जाने के बाद उठाया गया।
BCB का दावा है कि ICC की स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसी की रिपोर्ट में भारत में विश्व कप मैचों के दौरान हमले का खतरा जताया गया है। हालांकि, ICC ने स्पष्ट किया कि यह एडवाइजरी सभी 20 भाग लेने वाले देशों को भेजी गई है और इसमें किसी विशेष देश का नाम नहीं लिया गया है। इसी आधार पर ICC ने बांग्लादेश की मांग को ठुकरा दिया।

अब सबकी नजरें 21 जनवरी पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि बांग्लादेश T20 World Cup 2026 खेलेगा या इतिहास में एक बड़े बॉयकॉट के तौर पर दर्ज होगा।
COMMENTS