महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए यादगार बन गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत की महिला टीम ने पहली बार विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की। शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा के शानदार खेल ने पूरे देश को गर्व से भर दिया। 
                                
															
                                    
								  
								
																
																
								 
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को इतिहास रचा गया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर करोड़ों भारतीयों को गर्व का पल दिया। फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराते हुए पहली बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 298 रन बनाए। टीम की स्टार ओपनर शेफाली वर्मा ने 78 गेंदों पर 87 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। गेंदबाजी में भी इन दोनों खिलाड़ियों ने कमाल दिखाया और मिलकर 7 विकेट झटके। शेफाली वर्मा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत की शुरुआत श्रीलंका और पाकिस्तान पर जीत से हुई, लेकिन उसके बाद लगातार तीन हार (साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड) ने सेमीफाइनल की राह मुश्किल बना दी थी। पर भारत ने हिम्मत नहीं हारी और न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुइस नियम से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में जेमिमा रोड्रिगेज के 127 रनों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी।
पहली बार किसी टीम ने महिला वर्ल्ड कप में तीन मैच हारने के बाद भी ट्रॉफी जीती है। इससे पहले ऐसा केवल पुरुष क्रिकेट में पाकिस्तान (1992) और इंग्लैंड (2019) ने किया था।
भारत की बेटियों ने दिखा दिया — अगर जज़्बा हो तो इतिहास झुकता है! 
 
							 
						
COMMENTS