प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने लखनऊ में स्वच्छता व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए कई जोनों का औचक निरीक्षण किया। गंदगी देखकर मंत्री ने जोन 3 की संस्था लखनऊ स्वच्छता अभियान पर ₹10 लाख का जुर्माना लगाया और नाइट स्वीपिंग को नियमित करने के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा लखनऊ के प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज राजधानी की स्वच्छता व्यवस्था और बुनियादी सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए विभिन्न जोनों का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, मुख्य अभियंता सिविल महेश वर्मा एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री जी ने निरीक्षण की शुरुआत अमीनाबाद के घंटाघर पार्क परिसर से की, जहां उन्होंने सड़क निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास किया और निर्देश दिया कि सभी कार्य 5 दिसंबर तक पूरे कर लिए जाएं। इसके बाद वे रकाबगंज आर्य समाज मंदिर रोड पहुंचे, जहां कूड़े के ढेर देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और अधिकारियों को नाइट स्वीपिंग व्यवस्था तत्काल शुरू करने एवं उसकी नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

चौपटिया रोड और कालीचरण मार्केट में सफाई व्यवस्था ठीक मिली, लेकिन डालीगंज से आईटी चौराहा मार्ग और राम-राम बैंक चौराहा पर गंदगी देखकर मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई। स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर उन्होंने नालियों की तुरंत सफाई और पुराने नाले की तकनीकी जांच के आदेश दिए।
जोन 3 में लापरवाही बरतने पर मंत्री ने लखनऊ स्वच्छता अभियान (एलएसए) संस्था पर ₹10 लाख का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान सफाई में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विकास नगर मिनी स्टेडियम पड़ाव घर के निरीक्षण में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, लेकिन नागरिकों की मांग पर मंत्री ने नगर आयुक्त को स्थल परिवर्तन के विकल्प पर विचार करने को कहा।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने नागरिकों से अपील की कि “स्वच्छ लखनऊ अभियान में जनता का सहयोग जरूरी है।”
COMMENTS