लखनऊ में ‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच ब्रह्मोस एयरोस्पेस की लखनऊ इकाई से सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइलों का पहला बैच रवाना हुआ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्लैग ऑफ कर देश की रक्षा आत्मनिर्भरता के नए युग की शुरुआत की।
राजधानी लखनऊ ने शनिवार को इतिहास रच दिया जब ब्रह्मोस एयरोस्पेस लिमिटेड की इकाई से सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइलों के पहले बैच का फ्लैग ऑफ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। ‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच जब मिसाइलें रवाना हुईं तो माहौल देशभक्ति से गूंज उठा।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा—“ब्रह्मोस केवल भारत नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के मित्र देशों की रक्षा करने का सबसे सक्षम हथियार है।” उन्होंने रक्षा मंत्री के प्रयासों को सराहा और कहा कि लखनऊ की भूमि अब राष्ट्र रक्षा, उद्योग, रोजगार और विकास—चारों आयामों को एक साथ साध रही है।

योगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर के 6 नोड—लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, झांसी और चित्रकूट—में 2,500 एकड़ से अधिक भूमि दी गई है, जिससे 15,000 युवाओं को रोजगार मिला। उन्होंने घोषणा की कि हर वर्ष 100 ब्रह्मोस मिसाइलें बनेंगी, जो बढ़कर 150 तक पहुंचेंगी। डीजी (ब्रह्मोस) ने मुख्यमंत्री को ₹40 करोड़ जीएसटी चेक भी सौंपा।
इस दौरान बूस्टर भवन का उद्घाटन, मोबाइल ऑटोनमस लॉन्चर, एयरफ्रेम और एवियोनिक्स वारहेड भवन का निरीक्षण, और रुद्राक्ष पौधारोपण भी हुआ। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सांसद बृजलाल, मंत्री नंद गोपाल नंदी और अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
सीएम योगी ने कहा—“जब व्यक्ति सुरक्षित रहता है, तभी चैन की नींद सोता है। लखनऊ की यह मिसाइल देश की सुरक्षा और समृद्धि की गारंटी है।”
COMMENTS