उत्तर प्रदेश STF ने मैनपुरी जिले में वन्यजीव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 197 जिंदा कछुए बरामद किए हैं। टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि उसका साथी फरार है। आरोपी कछुओं को उत्तराखंड में ऊंचे दामों पर बेचने जा रहे थे। बरामद कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया गया है और आगे की जांच जारी है।
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने वन्यजीव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मैनपुरी जिले से 197 जीवित कछुए बरामद किए हैं। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।
रात में हुई कार्रवाई
STF की कानपुर यूनिट की टीम ने 11 नवंबर की रात करीब 11:30 बजे
थाना किशनी क्षेत्र के नगला करनाई स्थित कुसमरा–सौरिख मार्ग पर
एक संदिग्ध सिल्वर सेंट्रो कार (UK 04 J 1573) को रोका।
तलाशी के दौरान कार में रखी बोरियों से 197 जिंदा कछुए बरामद किए गए।
आरोपी और फरार साथी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राकेश कश्यप, पुत्र सियाराम कश्यप,
निवासी ग्राम वासनदाड़ी, थाना बहेड़ी, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
उसका साथी मुकेशवाला, निवासी सितारगंज, जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखंड),
घटनास्थल से फरार हो गया।

तस्करी का नेटवर्क
STF को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर
मैनपुरी, इटावा और फिरोजाबाद के रास्ते
प्रतिबंधित प्रजाति के कछुओं को उत्तराखंड ले जाकर बेचते हैं।
जानकारी के आधार पर टीम ने जाल बिछाया और मौके पर कार्रवाई की।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वे
स्थानीय तालाबों और नालों से कछुए पकड़कर
उन्हें सितारगंज में ऊंचे दामों पर बेचते थे।
कानूनी कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराएँ
09, 39, 48, 49B, 50, 51, 57
तथा भारतीय वन अधिनियम की धारा 52D के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
जब्त सभी कछुओं को वन विभाग, मैनपुरी के सुपुर्द कर दिया गया है।
STF की सतर्कता
STF अधिकारियों के मुताबिक,
यह कार्रवाई इस बात का सबूत है कि
वन्यजीव तस्करी में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह अभी भी सक्रिय हैं,
लेकिन STF की सख्त निगरानी के चलते
ऐसे नेटवर्क लगातार ध्वस्त हो रहे हैं।
COMMENTS