सरकार हर नगर को बना रही है आदर्श नगर, वंदन व दीनदयाल योजना से दोहरीघाट का होगा कायाकल्प — ए.के. शर्मा
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने मऊ जिले के दोहरीघाट नगर पंचायत में सरयू नदी तट पर आयोजित एक विशाल जनसभा में 36 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 79 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में वंदन योजना, दीनदयाल नगर विकास योजना तथा अन्य नगर विकास कार्यक्रमों के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति नेटवर्क, जल निकासी, सड़क निर्माण, ओपन जिम, पार्क, हरित क्षेत्र विकास, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सार्वजनिक शौचालय एवं नगर सौंदर्यीकरण कार्य शामिल हैं।
अपने संबोधन में मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि, “विकास जनता की सेवा का माध्यम है और योगी सरकार इस सेवा को रुकने नहीं देगी।” उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के सभी नगरों को स्वच्छ, सुंदर और सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य चल रहा है।

उन्होंने कहा कि “सरकार का उद्देश्य केवल निर्माण कार्य नहीं, बल्कि नागरिकों के जीवन में वास्तविक सुधार लाना है।” मंत्री ने नागरिकों से विकास में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि योजनाएं तभी सफल होंगी जब जनता उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझे।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों ने मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। उपस्थित लोगों ने कहा कि इन परियोजनाओं से नगर का कायाकल्प होगा और लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। दोहरीघाट में 36 करोड़ रुपये की लागत से 79 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ। मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा—सरकार हर नगर को आदर्श नगर बनाने के संकल्प के साथ तेजी से काम कर रही है।
COMMENTS