थरवई (प्रयागराज) में आयोजित मासिक बैठक में पत्रकारों की एकजुटता, संगठन विस्तार, राष्ट्रीय प्रेस दिवस और दुर्घटना बीमा जैसी तैयारियों पर चर्चा।
थरवई (प्रयागराज)। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की गंगापार जिला इकाई में लगातार मासिक बैठकें आयोजित हो रही हैं, वहीं यमुनापार जिला इकाई में कई पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में सुस्त दिखाई दे रहे हैं। संगठन के बड़े पदाधिकारी करछना, मेजा, बारा और कोरांव तहसील में सक्रियता नहीं दिखा रहे हैं। महासंघ ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से बार-बार अपील की कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाएं और सक्रिय रहें।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की मासिक बैठक रविवार को थरवई क्षेत्र के गारापुर बाजार में संपन्न हुई। बैठक का संचालन राष्ट्रीय संयोजक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय के कुशल निर्देशन में किया गया। बैठक में संगठन के विस्तार, मजबूती और पत्रकारों की एकजुटता पर गहन चर्चा हुई।
इस अवसर पर आगामी 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकार सम्मान समारोह की तैयारियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। संगठन ने घोषणा की कि इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सक्रिय और निष्पक्ष पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सभी सदस्यों का एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कराने की प्रक्रिया तेज़ी से जारी है, जिससे पत्रकारों और उनके परिवारों को सुरक्षा का भरोसा मिले।
बैठक में बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे और अपने सुझाव साझा किए। प्रमुख रूप से बी.डी. शुक्ला, सज्जन द्विवेदी, राजन तिवारी, रवि दुबे, राजेंद्र तिवारी उर्फ त्रिकाली, श्याम कृष्णा, पिंटू शुक्ला, अशोक कुमार मिश्रा, शिवम नंदन त्रिपाठी, बिंदु गुप्ता, के.के. यादव, कृष्ण मोहन मौर्य सहित क्षेत्रीय पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने महासंघ की भूमिका की सराहना करते हुए इसे देश के सबसे सक्रिय पत्रकार संगठनों में गिना।
COMMENTS