गाजियाबाद पुलिस की साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह गैंग भोले-भाले लोगों से क्रिप्टो और शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर करोड़ों ठगते थे। पुलिस ने 21 राज्यों की 158 घटनाओं का खुलासा कर 87 लाख से अधिक की धोखाधड़ी उजागर की।
गाजियाबाद में साइबर क्राइम करने वाले 30 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। यह आरोपी संगठित गैंग बनाकर भोले-भाले लोगों को क्रिप्टो करेंसी और शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर ठगी करते थे। पुलिस जांच में सामने आया कि इन गिरोहों ने सिर्फ गाजियाबाद ही नहीं, बल्कि देशभर में 21 राज्यों के सैकड़ों लोगों को निशाना बनाया। अब तक 158 घटनाओं में 87,43,818 रुपए की धोखाधड़ी की पुष्टि हुई है।

पुलिस ने छापेमारी के दौरान 4,13,006 रुपए की नकदी भी बरामद की। साइबर सेल अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई लगातार हो रही है और टीम दिन-रात ऐसे गिरोहों को पकड़ने में जुटी है। गाजियाबाद साइबर सेल की इस सफलता से साफ है कि अब ठगी करने वाले जल्द ही कानून के शिकंजे में होंगे।

COMMENTS