जेवर कस्बे में सगाई समारोह के दौरान सड़क पर वाहन खड़े करने को लेकर हुआ विवाद हिंसा में बदल गया। पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गणतंत्र दिवस के दिन जहां एक ओर देशभर में उत्सव और खुशियों का माहौल था, वहीं जेवर कस्बे में एक परिवार की सगाई की खुशियाँ अचानक तनाव और अफरा-तफरी में बदल गईं। मामला 26 जनवरी 2026 का है, जब थाना जेवर क्षेत्र के मोहल्ला सल्लियान में कुँवरपाल पुत्र शेरसिंह के यहां उनके पुत्र की सगाई की रस्म चल रही थी।
कार्यक्रम के दौरान गली और सड़क पर बड़ी संख्या में वाहन खड़े कर दिए गए थे, जिससे रास्ता बाधित हो गया। इसी को लेकर मोहल्ले के ही नितिन उर्फ दरिया पुत्र लोकेश और शिवकुमार उर्फ शिवा द्वारा वाहन हटाने के लिए कहा गया। लेकिन जब रास्ते से वाहन नहीं हटाए गए, तो मामूली कहासुनी ने धीरे-धीरे उग्र रूप ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपियों और अन्य लोगों ने गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई, जिसके बाद आरोपियों ने मौके पर खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सगाई समारोह में शामिल लोग सहम गए और कुछ देर के लिए कार्यक्रम भी बाधित हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना जेवर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस द्वारा इस संबंध में धारा 115(2), 352, 351(1), 324(4) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी नितिन उर्फ दरिया और शिवकुमार उर्फ शिवा को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में लगाए गए अन्य आरोप असत्य और निराधार हैं। फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य है और पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने पर नजर रखे हुए है।
COMMENTS