नोएडा के नगला प्रेमी गांव में सोमवार दोपहर एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या से इलाके में मातम। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज की भी हो रही है पड़ताल।
नोएडा, नगला प्रेमी। सोमवार दोपहर करीब दो बजे एटा के नगला प्रेमी गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की नृशंस हत्या की गई। अज्ञात हमलावरों ने बुजुर्ग दंपती, उनकी पुत्रवधू और 19 वर्षीय नातिन को ईंटों और भारी हथियारों से पीट-पीटकर मार डाला, जिससे उनके चेहरे बुरी तरह कुचल गए। घटना के समय घर में मौजूद पांचवीं कक्षा का छात्र देवांश इस भयावह दृश्य का गवाह बना।

मृतकों में 70 वर्षीय गंगा सिंह, उनकी 65 वर्षीय पत्नी श्यामा देवी, 40 वर्षीय पुत्रवधू रत्ना और 19 वर्षीय नातिन ज्योति शामिल हैं। घर में मौजूद अन्य सदस्य—कमल सिंह और बड़ी बेटी लक्ष्मी—घटना के समय बाहर थे। हमलावरों ने पहले नीचे के कमरे में गंगा सिंह और श्यामा देवी पर हमला किया, उसके बाद ऊपर जाकर रत्ना और ज्योति पर जानलेवा हमला किया।
सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को तैनात किया गया, जबकि घटनास्थल से खून से सनी इंटरलाकिंग ईंट बरामद हुई। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हमलावर घर के किस गेट से दाखिल हुए, क्योंकि मकान के दो गेट अलग-अलग गलियों में खुलते हैं।

गंगा सिंह कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था। परिवार शांत स्वभाव का था और किसी से किसी प्रकार का विवाद नहीं था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। छोटी बेटी ज्योति की शादी चंडीगढ़ में तय थी, जबकि बड़ी बेटी लक्ष्मी की शादी अभी नहीं हुई थी।
COMMENTS