एसओजी मुरादाबाद ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपये कीमत का अवैध गांजा पकड़ा, तीन तस्करों की गिरफ्तारी से बड़े नेटवर्क का खुलासा।
मुरादाबाद में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय अवैध मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के खिलाफ एसओजी (SOG) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांक 28 जनवरी 2026 को एसओजी मुरादाबाद ने 1 क्विंटल 13.260 किलोग्राम अवैध गांजा, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है, के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी थाना पाकबड़ा क्षेत्र के बागड़पुर कट के पास सुबह करीब 09:08 बजे की गई। एसओजी को लगातार सूचना मिल रही थी कि ओडिशा राज्य से गांजा लाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सप्लाई की जा रही है। इस सूचना पर एसओजी फील्ड यूनिट मेरठ को सक्रिय किया गया।
कार्रवाई का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक एसओजी श्री बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान—
-
राकेश कुमार पुत्र अतर सिंह, निवासी ग्राम जटपुरा, थाना डिलारी, जनपद मुरादाबाद
-
नन्हे पुत्र लेखराज, निवासी उपरोक्त
-
आसिफ पुत्र इरशाद, निवासी ग्राम कांकरखेड़ा, थाना डिलारी, जनपद मुरादाबाद
बरामदगी में—
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ओडिशा से गांजा ₹7,000 प्रति किलो की दर से खरीदते थे और पश्चिमी यूपी में ₹10,000 प्रति किलो में बेचते थे। एक साथी द्वारा ₹2.5 लाख रुपये एडवांस भी दिए गए थे। तस्करी से होने वाला मुनाफा सभी आरोपी आपस में बांटते थे।
पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता है और आगे नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।
COMMENTS