वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में पार्किंग विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। अपार्टमेंट में रहने वाले आदर्श और उसके साथियों ने टीचर प्रवीण कुमार झा की ईंट-रॉड से बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज तीन घंटे में तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।
वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। ब्रिज इंक्लेव अपार्टमेंट में रहने वाले प्रवीण कुमार झा, जो पेशे से शिक्षक थे, की हत्या महज एक पार्किंग विवाद को लेकर कर दी गई।

जानकारी के अनुसार, प्रवीण कुमार झा की अपार्टमेंट के ही निवासी आदर्श से वाहन पार्किंग को लेकर झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि आदर्श ने अपने दो साथियों को बुला लिया। तीनों ने मिलकर ईंट और रॉड से प्रवीण पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मारपीट के दौरान शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही लंका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश में विशेष टीम गठित की। घटना के महज तीन घंटे के भीतर पुलिस ने मुख्य आरोपी आदर्श सहित तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।
इस निर्मम हत्या से इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने कड़ी सुरक्षा और अपार्टमेंट विवादों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
COMMENTS