दिल्ली के थाना जगतपुरी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लुटेरे और चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटी गई मोबाइल फोन और चोरी की स्कूटी बरामद की है।
दिल्ली के थाना जगतपुरी पुलिस ने लगातार बढ़ रही स्नैचिंग और लूट की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर लुटेरे और चोरी का माल खरीदने वाले एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 02 लूटे गए मोबाइल फोन, 02 संदिग्ध चोरी के मोबाइल फोन और एक चोरी की स्कूटी (Honda Activa) बरामद की है।
यह मामला न्यू लायलपुर, जगतपुरी निवासी शिकायतकर्ता की शिकायत पर दर्ज FIR संख्या 25/26, दिनांक 14.01.2026, धारा 309(4)/311/317(2)/3(5) BNS के तहत दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर यह सामने आया कि लाल रंग की स्कूटी से कई वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी आकिब, निवासी रशीद मार्केट एक्सटेंशन, खुरेजी, दिल्ली है।
पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी आकिब (उम्र 27 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपने साथी मुजम्मिल के साथ मिलकर आनंद विहार, दिल्ली से एक लाल रंग की स्कूटी चोरी की थी, जिसका इस्तेमाल वह दिल्ली में स्नैचिंग, लूट और चोरी की वारदातों में करता था।

आकिब की निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले सामिद, निवासी चमन पार्क, मुस्तफाबाद, उत्तर-पूर्वी दिल्ली को भी गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दो संदिग्ध चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पुलिस ने आरोपी आकिब को माननीय न्यायालय में पेश कर 01 दिन की पुलिस हिरासत प्राप्त की है। सह-आरोपी मुजम्मिल की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस के अनुसार, आकिब के खिलाफ पहले से 04 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि सामिद का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
यह कार्रवाई ASI योगेंद्र (IO), ASI अभिमन्यु और HC वीरेंद्र की टीम द्वारा की गई।
COMMENTS