दिल्ली में मोबाइल स्नैचिंग और चोरी की वारदातों पर शिकंजा कसते हुए सेंट्रल रेंज क्राइम ब्रांच ने कुख्यात अपराधी जितेंद्र उर्फ पहाड़ी को गिरफ्तार कर 21 चोरी/छीने गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
दिल्ली में मोबाइल फोन स्नैचिंग और चोरी की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सेंट्रल रेंज क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच ने एक कुख्यात और आदतन अपराधी जितेंद्र उर्फ पहाड़ी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21 छीने और चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान 44 वर्षीय जितेंद्र उर्फ पहाड़ी पुत्र मूलचंद, निवासी नबी करीम, दिल्ली के रूप में हुई है। वह एक संगठित मोबाइल स्नैचिंग और चोरी गिरोह का अहम सदस्य बताया जा रहा है।
इससे पहले 4 जनवरी 2026 को क्राइम ब्रांच ने इसी गिरोह के एक अन्य सदस्य जय भगवान उर्फ काले को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 31 चोरी और छीने गए मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। इस गिरफ्तारी के बाद तकनीकी और मैनुअल जांच के जरिए मोबाइल नंबरों और आपराधिक कड़ियों का विश्लेषण किया गया।
लगातार निगरानी और गहन जांच के बाद इंस्पेक्टर सुनील कलखंडे के नेतृत्व में गठित टीम ने जितेंद्र उर्फ पहाड़ी को दबोच लिया। इस कार्रवाई को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजबीर मलिक और डीसीपी क्राइम विक्रम सिंह की निगरानी में अंजाम दिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी के पास से बरामद 21 मोबाइल फोन में से चार मोबाइल फोन को अलग-अलग मामलों से जोड़ा जा चुका है, जिनमें निजामुद्दीन, संगम विहार, सराय रोहिल्ला और क्राइम ब्रांच में दर्ज मामले शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी दिल्ली के कई इलाकों में मोबाइल स्नैचिंग और चोरी की वारदातों में सक्रिय था और चोरी के मोबाइल अवैध चैनलों के जरिए ठिकाने लगाता था।
पुलिस अन्य सहयोगियों और रिसीवरों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई स्ट्रीट क्राइम के खिलाफ कड़ा संदेश मानी जा रही है।
COMMENTS