द्वारका जिले के थाना बिंदापुर पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध शराब सप्लायर को गिरफ्तार कर 18 कार्टन (218 बोतल) शराब और होंडा सिटी कार जब्त की। आरोपी दिल्ली से हरियाणा में शराब सप्लाई करता था।
दिल्ली–हरियाणा सीमा पर सक्रिय अवैध शराब तस्करी नेटवर्क पर थाना बिंदापुर, द्वारका जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय शराब सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 18 कार्टन में भरी 218 बोतल हाई-क्वालिटी अवैध शराब बरामद की है, जो हरियाणा में बिक्री के लिए ले जाई जा रही थी। शराब की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही होंडा सिटी कार को भी जब्त कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान यशपाल पुत्र मलखान सिंह (45 वर्ष) निवासी ग्राम आलमपुर, पोस्ट सियाली, थाना हसनपुर, अमरोहा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी पेशे से ड्राइवर है और शराब की लत के चलते अवैध शराब तस्करी में शामिल हो गया।
थाना बिंदापुर की एक विशेष टीम, जिसमें HC जय भगवान, HC नीरज, HC मदन, कांस्टेबल लखन और कांस्टेबल सुधीर शामिल थे, ने इंस्पेक्टर नरेश सांगवान (SHO बिंदापुर) के नेतृत्व और ACP राजकुमार (दाबड़ी सर्कल) की निगरानी में यह कार्रवाई की। टीम को सक्रिय अपराधियों पर नजर रखने और गुप्त सूचनाओं के आधार पर सतर्क किया गया था।
09 जनवरी 2026 को तकनीकी निगरानी और मानव खुफिया जानकारी के आधार पर सेक्टर-3, द्वारका के पास एक संदिग्ध होंडा सिटी कार को रोका गया। चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम की सतर्कता से उसे दबोच लिया गया। तलाशी में कार से अवैध शराब के 18 कार्टन बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह सोनीपत, हरियाणा से एक टेंपो चालक के जरिए शराब प्राप्त करता था और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करता था।
इस मामले में FIR नंबर 23/2026, दिनांक 09.01.2026, धारा 33/38/58(d) दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत थाना बिंदापुर में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब शराब के पूरे सप्लाई नेटवर्क की जांच में जुटी है।
COMMENTS