साउथ रोहिणी पुलिस ने ऑपरेशन पाराक्रम में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। चाकू, स्क्रू ड्राइवर, पोकर और वाहन बरामद, गार्ड पर हमला नाकाम।
दिल्ली पुलिस के चल रहे ऑपरेशन पाराक्रम के तहत साउथ रोहिणी थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व और एसीपी अतुल सूद की निगरानी में पुलिस टीम ने तीन ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बंसीवाला शॉप के बाहर तैनात एक सुरक्षा गार्ड पर चाकू से हमला कर लूटपाट की कोशिश की थी।
यह घटना 8 नवंबर 2025 की रात करीब 1:40 बजे हुई थी। तीन युवक एक सफेद स्विफ्ट डिज़ायर कार (HR-55-AE-8761) में सवार होकर विश्राम चौक के पास पहुंचे। उन्होंने दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की। जब गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला किया और मौके से फरार हो गए। घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके बयान पर मामला दर्ज किया गया।
एफआईआर नंबर 440/2025 थाना साउथ रोहिणी में धारा 109/311/331(8)/3(5) बीएनएस के तहत दर्ज की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसीपी अतुल सूद के निर्देश पर कई पुलिस टीमों का गठन किया गया। इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर सिंह की अगुवाई में बनी इस टीम में इंस्पेक्टर किशोर कुमार, एसआई मनीष, एएसआई कैलाश यादव, हेड कांस्टेबल सुमित, ओमप्रकाश, प्रमोद स्वामी, और सिपाही आशीष, दीपक व अनिल शामिल थे।
तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को मात्र तीन दिनों के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
1️⃣ जहिद उर्फ हसन उर्फ बाबू (27 वर्ष) — निवासी बिहार, पहले से 7 आपराधिक मामलों में शामिल।
2️⃣ सत्यभान (25 वर्ष) — निवासी मथुरा, यूपी, दो मामलों में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है।
3️⃣ लक्ष्य उर्फ लूथरा (30 वर्ष) — निवासी उत्तम नगर, दिल्ली, जाली करेंसी और धोखाधड़ी के मामलों में शामिल रहा है।
इनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक चाकू, एक स्क्रू ड्राइवर, एक पोकर (आइस ब्रेकर) और एक सफेद स्विफ्ट डिज़ायर कार बरामद की है, जिसका इस्तेमाल वारदात में किया गया था।
एसीपी अतुल सूद ने बताया कि “ऑपरेशन पाराक्रम” के तहत दिल्ली में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। वहीं, एसएचओ ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि पुलिस टीम की तत्परता और तकनीकी जांच के चलते यह केस बेहद कम समय में सुलझाया गया।
तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरोह से जुड़ी अन्य वारदातों का भी खुलासा जल्द किया जाएगा।
COMMENTS