केंद्रीय जिला पुलिस ने पहाड़गंज लूट मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर ₹500 बरामद किए, आरोपी पर 25 आपराधिक मुकदमे दर्ज
पहाड़गंज थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का केंद्रीय जिला पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए एक कुख्यात और फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 20 नवंबर 2025 का है, जब सदर थाना रोड, पहाड़गंज में एक व्यक्ति से ₹19,500 नकद और आधार कार्ड लूट लिया गया था।
पीड़ित की शिकायत पर e-FIR संख्या 80110264/25, धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पीड़ित ने बताया कि जब वह खरीदारी के लिए पहाड़गंज जा रहा था, तभी दो युवकों ने उसे रोक लिया। एक आरोपी ने पीड़ित को पकड़ रखा, जबकि दूसरे ने उसकी जेब से नकदी और आधार कार्ड निकाल लिया। इसके बाद मामले में धारा 309(4) BNS भी जोड़ी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए ASI अमरीश त्यागी, HC जगवीर, HC अमित, कांस्टेबल पुनीत और कांस्टेबल दीपक की टीम गठित की गई, जो SHO/पहाड़गंज और ACP पहाड़गंज श्री सौरभ ए. नरेंद्र, IPS की निगरानी में काम कर रही थी। पुलिस ने कई CCTV फुटेज खंगाले, मुखबिर तैनात किए और समान तरीके से अपराध करने वाले बदमाशों की डोजियर पीड़ित को दिखाईं।
पीड़ित ने दीपक @ लखन @ नेपाली की पहचान की, जिसे 22 नवंबर 2025 को मोटिया खान मेन रोड, पहाड़गंज से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से ₹1,200 और पीड़ित का आधार कार्ड बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपने साथी शिवम @ अभिषेक का नाम बताया, जो फरार था।
21 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शिवम @ अभिषेक (उम्र 24 वर्ष) को सदर थाना रोड, पहाड़गंज से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर ₹500 बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार आरोपी पर पहले से कम से कम 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
COMMENTS