दिल्ली के शाकरपुर इलाके में हुई कथित ₹20 लाख की लूट ने पुलिस को चौका दिया था। लेकिन पूर्वी जिले की स्पेशल स्टाफ की सतर्कता ने महज़ 24 घंटे में सच उजागर कर दिया — यह लूट असली नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी। पुलिस ने कूरियर बॉय और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर ₹20 लाख के सभी मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं।
दिल्ली के शाकरपुर इलाके में दर्ज हुई ₹20 लाख की लूट का राज़ खुलते ही पुलिस भी हैरान रह गई। दरअसल, यह लूट असली नहीं बल्कि एक “फर्जी” कहानी थी, जिसे खुद शिकायतकर्ता ने रचा था।
4 नवंबर 2025 को पुलिस को एक PCR कॉल मिली, जिसमें अशोक कुमार नामक कूरियर बॉय ने बताया कि दो अज्ञात बदमाशों ने विकास मार्ग फ्लाईओवर के पास उसे बंदूक दिखाकर 25 मोबाइल फोन (14 iPhone 17, 10 OnePlus, और 1 Vivo T4) लूट लिए। इस आधार पर थाना शाकरपुर में FIR नंबर 298/25, धारा 305 BNS के तहत मामला दर्ज हुआ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए, एसीपी ऑपरेशन संजय सिंह और इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक (इंचार्ज स्पेशल स्टाफ) के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। एसआई विकास, एसआई अनिल, एचसी विशाल, एचसी विनीत, एचसी शैलेन्द्र, एचसी नरेश, एचसी मनींदर, एचसी हिमांशु, एचसी अमित, कॉन्स्टेबल हिमांशु और संजॉय की टीम ने तकनीकी व मैनुअल जांच शुरू की।
CCTV फुटेज और टाइमलाइन विश्लेषण में कई विरोधाभास सामने आए। पूछताछ में अशोक कुमार टूट गया और कबूल किया कि उसने अपने साथियों शमीम, अमन और तनवीर के साथ मिलकर फर्जी लूट की साजिश रची थी, ताकि महंगे मोबाइल बेचकर रकम आपस में बांट सके।
पुलिस ने तत्परता से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया और ₹20 लाख के सभी मोबाइल तथा दो स्कूटी बरामद कीं।
पुलिस जांच जारी है कि क्या यह गिरोह पहले भी ऐसी वारदातों में शामिल रहा है।
COMMENTS