बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान अब आईपीएल 2026 में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई ने केकेआर को उन्हें रिलीज करने का निर्देश दिया है।
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मुस्ताफिजुर रहमान को अपने स्क्वॉड से रिलीज करने का निर्देश दिया है।
देवजीत सैकिया ने स्पष्ट किया कि यदि केकेआर उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहती है, तो बीसीसीआई फ्रेंचाइजी को रिप्लेसमेंट की अनुमति देगा। मुस्ताफिजुर को केकेआर ने आईपीएल 2026 के लिए दिसंबर में हुई मिनी नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा था।

मुस्ताफिजुर को टीम में शामिल किए जाने के बाद से ही केकेआर को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा था। फैन्स के साथ-साथ कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं और साधु-संतों ने भी बांग्लादेशी खिलाड़ी के आईपीएल में खेलने पर सवाल उठाए थे। इस विवाद की पृष्ठभूमि में अगस्त 2024 में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में बढ़ी राजनीतिक अस्थिरता और हिंदू अल्पसंख्यकों पर हिंसा की घटनाएं बताई जा रही हैं।
इन घटनाओं के बाद भारत में विरोध तेज हो गया था और केकेआर के मालिक बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। बढ़ते विवाद को देखते हुए अंततः बीसीसीआई ने हस्तक्षेप करते हुए यह निर्णय लिया।

गौरतलब है कि नीलामी के दौरान मुस्ताफिजुर को लेकर केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कड़ी होड़ देखने को मिली थी, लेकिन अंत में केकेआर ने भारी कीमत चुकाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा था। अब बीसीसीआई के फैसले के बाद केकेआर को अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा।
COMMENTS